भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। डायल 112 पर तैनात पूर्व सैनिक चालकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगों पर विचार करने का आग्रह किया है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अन्य राज्यों के तरह बिहार के सभी पूर्व सैनिको को उनकी योग्यता बिहार सरकार की नौकरियों में 12 फीसदी (बारह प्रतिशत) आरक्षण लागू करें। डायल 112 में कार्यरत सभी पूर्व सैनिक चालकों को राज्य कर्मी का दर्जा दें। बिहार पुलिस में जो लगभग 5,000 चालको की भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसमें कोटा के आधार पर पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया है कि सैनिक चालकों को अपने कर्तव्य के दौरान कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिसकी सूचना समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से दी गई। लेकिन इस मामले में कोई साकारात्...