सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- खुनुवा। भूतपूर्व सैनिक जनकल्याण समिति की बैठक सनई चौराहा के पास एक होटल में जिलाध्यक्ष जेपी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही जिले के हर तहसील में बैठक कर सभी पूर्व सैनिकों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पूर्व सैनिक को कोई समस्या होती है तो सभी लोग मिलकर समस्या का निवारण करें। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, इन्द्रजीत मिश्र, सुमन, उमानाथ गौंड़, राम कुमार यादव, शिव कुमार, सतीश चंद्र, कमलेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...