चम्पावत, सितम्बर 28 -- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह (सेवानिवृत्त) के दिशा निर्देशन में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधि महेश चंद्र जोशी ने जिला मुख्यालय के फुलारागांव में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। पूर्व सैनिक कल्याण शिविर में सूबेदार मेजर रमेश चंद्र फुलारा, सूबेदार नारायण दत्त, सूबेदार शंकर दत्त फुलारा, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार गोपाल सिंह, हवलदार चंदन सिंह बिष्ट, नायक दीपक फुलारा, नायक गिरीश चंद्र जोशी आदि की ओर से प्रतिभाग किया गया I बैठक में शामिल सभी पूर्व सैनिकों के पेंशन दस्तावेज को आधार कार्ड, पैन कार्ड व पासबुक से मिलान करवाया गया। ईसीएचएस के फायदे और एनुअल वैलिडेशन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार एवं जिला सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से चल रही कल्याणकारी योजनाएं, सुविधाओं ंसे अवगत कराया गया। इस...