अयोध्या, जून 10 -- अयोध्या। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिक वीर नारियों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण, कंप्यूटर टैली कोर्स एवं कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण के लिए हाईस्कूल प्रमाण-पत्र एवं सैन्य सेवा पुस्तिका के पारिवारिक विवरण के साथ अपना प्रार्थना-पत्र, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 25 जून तक कार्यालय दिवस में प्रस्तुत कर सकते है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...