मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुंगेर की ओर से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए शनिवार को एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करना और सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था। इस अवसर पर कार्यालय के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों में शंभु कुमार साह, गोविन्द कुमार शर्मा, मुकेश कुमार यादव, छब्बीला यादव मौजूद रहे। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल मनोज कुमार ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर से आए स्पर्श सर्विस सेंटर प्रतिनिधि रमन कुमार सिन्हा और प्रभाकर...