बरेली, फरवरी 25 -- उत्तर भारत एरिया के तत्वावधान में मंगलवार को करगिल हाल में पूर्व सैनिक व उसके परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी को पूर्व सैनिक कल्याण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर जनरल एसवीसिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि निगम पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवार के बच्चों को रोजगार प्रदान करता है, जिससे वे आठ घंटा ड्यूटी कर बचे हुए समय में तैयारी कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कई कंपनियों की वेतन विसंगतियों को भी बताया और कहा कि निगम द्वारा आपका वेतन सही समय पर और आपके हितों का ख्याल रखकर दिया जाता है। उनके अलावा ब्रिगेडियर वेटनर्स एसएन तिवारी ने भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार कर उनको जल्द से जल्द सुलझाने की राय दी। इस दौरान चीफ ऑफ स्टाफ उत्तर भारत एरिया मेजर जनरल राजेंद्...