मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ की मुजफ्फरपुर इकाई की भगवानपुर शाखा की रविवार को मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक में सदस्यता अभियान डोर-टू-डोर चलाने का प्रस्ताव पारित हुआ। कहा गया कि पूर्व सैनिकों के बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, महासचिव नवल किशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सिंह, संजय कुमार ठाकुर, आरपी सिंह, अवधेश चौधरी, चंद्रभूषण सिंह, रमेश कुमार निराला, बीपी सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, शिव कुमार, सुनील कुमार ठाकुर व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...