मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर/कांटी, हिटी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की कांटी शाखा की रविवार को मासिक बैठक हुई। कांटी के कुशी हरपुर होरिल निवासी पूर्व नौसैनिक रमेश कुमार के आवासीय परिसर पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाखाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को परिषद से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में डॉक्टर, स्टाफ और अन्य कर्मियों की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसको लेकर एक प्रतिनिधि मंडल आगामी दिनों में ईसीएचएच के निदेशक से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे। इस दौरान एक नवंबर से जारी पेंशनर सदस्यों के लाइफ सर्टिफिकेट कार्यक्रम को भी संपन्न किया गया। कांटी के पूर्व सैनिकों का जीवन प्रमाणन सर्टिफिकेट जाम संघ की मदद से कर दिया गया। बैठक मे...