बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टाउन हाल में रविवार को पूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज देश हमारे वीर सैनिकों की वजह से ही पूर्ण रूप से सुरक्षित है। ऐसे में पूर्व सैनिकों के सम्मान में नगर क्षेत्र में हर साल 16 दिसम्बर को पूर्व सैनिक मिलन समारोह शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपनी नौकरी का पूरा कार्यकाल देश की प्रतिष्ठा व मान-सम्मान के लिए न्योछावर कर देता है। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्हें उनकी गरिमा के अनुरूप हर संभव सम्मान दें। कहा कि अगले साल से पूर्व सैनिक मिलन समारोह बलिया बलिदान दिवस की तर्ज पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसका शुभारम्भ इस वर्ष कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों...