चंदौली, नवम्बर 21 -- चंदौली, संवाददाता। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को एडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई। इसमें पूर्व सैनिकों से भूमि विवाद, रास्ता निर्माण, ईसीएचएस पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा जमीन सम्बंधी मामलों पर रूचि लेते हुए व्यक्तिगत तौर पर समस्या के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने कहा कि कोरोना काल की सैनिकों का महंगाई भत्ता और उसका एरियर बाकी है। इसको लेकर सैनिकों में आक्रोश है। वहीं ग्राम समाज की भूमि पहले भूमिहीन सैनिकों को मिलती थी। फिर से उसकी प्रक्रिया शुरू की जाए। जिले के कई पूर्व सैनिकों की राजस्व और ब...