जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर से पैर पसारने की कोशिश कर रहे उग्रवादियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब इन इलाकों की सुरक्षा का जिम्मा पूर्व सैनिकों के हाथों में सौंपा जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में 368 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। चयनित पूर्व सैनिकों को सिपाही का दर्जा और मासिक 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसकी प्रस्तावना तैयार है और एक सूचना जारी होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, इन पूर्व सैनिकों को विशेष प्रशिक्षण देकर कोल्हान और रांची प्रमंडल के सुदूरवर्ती एवं संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। यहां वे नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे। खासकर उन क्षेत्रों में, जहां पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों की आवाजाही या संपर्क बढ़ने की सूचना मिली है। इ...