हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौरव सेनानी बंगाल इंजीनियर ग्रुप का 223 वां स्थापना दिवस जगदंबा बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों मोहन चन्द्र, सूबेदार दीवान सिंह, गौरी दत्त जोशी, मदन सिंह, नारायण सिंह, दीवान सिंह राठोड़ा तथा वीर नारियों पुष्पा जोशी, हीरा देवी पांडे, कमला देवी आदि को सम्मानित किया गया। कलाकारों और परिजनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और पूर्व सैनिकों से नशे से दूर रहने की अपील की। मुख्य अतिथि कर्नल लक्ष्मण सिंह बजेठा, कर्नल गंगा सिंह कन्याल, अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी, महामंत्री मोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष तेज सिंह, विक्...