प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- भारतीय डाक विभाग ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बड़ी सुविधा देते हुए दवाओं की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। यह सुविधा पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के अंतर्गत उन दवाओं के लिए है, जो ईसीएचएस की पॉली क्लीनिक में उपलब्ध नहीं होतीं। इस नई सेवा को पूर्व सैनिक विभाग (डीएसडब्लू) के सहयोग से लागू किया गया है। इस पहल में ईसीएचएस पॉली क्लीनिकों में मौजूद ग्राम स्तरीय उद्यमियों के सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। ग्राम स्तरीय उद्यमी इन दवाओं की खरीद और पैकेजिंग करेंगे जबकि उनका परिवहन और घर तक वितरण भारतीय डाक विभाग करेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूर्व सैनिकों को दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और समय पर उपचार जारी रह सके। इस सेवा की पायलट परियोजना 31 जुलाई को द...