धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता डीजीएमएस ग्राउंड क्लब परिसर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र कैंप लगाया गया। शिविर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अपलोड कराया गया। जिला परिषद के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को उन्हें पेंशन एवं वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी, पूर्व सैनिक के गुजर जाने के पूर्व परिवार को समस्त दस्तावेज एवं अन्य विषयों की जानकारी दी। इसके साथ-साथ साइबर सुरक्षा व कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर एक-दूसरे को रोजगार से जोड़ने पर अपने विचार दिए। शिविर में 58 पूर्व सैनिक, सात महिलाएं एवं बचे शामिल हुए। मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अवनिाश राम, राजकिशोर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ मिश्रा, महासचिव डिंपज कुमार,...