रांची, नवम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ। पूर्व कर्मियों के लिए विशेष तौर पर तैयार 60 दिनी कार्यक्रम के जरिए तीन सप्ताह तक प्रशिक्षण मिलेगा। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रायोजित है। अभी केंद्र में थल व वायुसेना के 21 पूर्व कर्मी डेयरी, कुक्कुट, बकरी व मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेंगे। वहीं सभी थिमेटिक मॉड्यूल में मवेशियों का स्वास्थय, ब्रीडिंग, पोषकता को लेकर बुनियादी जानकारी दी जा रही है। मौके पर स्वामी अंतरानंद महाराज, सेवानिवृत्त कर्नल एसके गुप्ता, डॉ राजेश कुमार, डॉ अजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...