देहरादून, मई 30 -- देहरादून। राज्य के विकास में पूर्व सैनिकों के अनुभव और अनुशासन का लाभ उठाने के लिए सरकार जल्द एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करेगी। इसमें पूर्व सैनिकों को विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षण देकर उनकी सेवाओं का लाभ लिया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का एक थिंक टैंक भी बनाने पर सरकार विचार कर रही है। शुक्रवार को सब एरिया स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में 'आपरेशन सिंदूर-एक संवाद वीर सैनिकों के साथ संवाद' में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को दोनों विषयों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। ये दोनों विषय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह (सेनि) ने उठाए थे। संवाद में मुख्यमंत्री ने आपरेश सिंदूर की सफलता के लिए देश की वीर सेना के शौर्य, प्रधानमंत्री नरेंद्...