मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों की सिविल समस्याओं के समाधन की पहल जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 17 फरवरी को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत 'सरहद की रक्षा कर चुके पूर्व सैनिकों की जमीन का नहीं सुलझ रहा मामला शीर्षक से पूर्व सैनिकों की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण कमेटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में सात में से चार मामलों का निबटारा हुआ। डीएम ने अपने स्तर से इन मामलों में कार्रवाई करने को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कमेटी की बैठक में तमाम मामले जमीन विवाद और अतिक्रमण आदि से जुड़े हुए थे। जिला अनुश्...