खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि शहर के पूर्व सैनिक संघ कार्यालय, गोशाला रोड मंगलवार को पूर्व सैनिकों की बैठक ईसीएचएस पॉली क्लिनिक एवं सीएसडी कैंटीन के लिए एक एकड़ सरकारी जमीन बिहार सरकार के गृह विभाग सैनिक कल्याण निदेशालय, पटना की तरफ से आवंटित करने का पत्र जिलाधिकारी को प्राप्त होने की जानकारी दी गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव ने ने बताया कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खगड़िया एवं सीएसडी कैंटीन के लिए एक एकड़ सरकारी जमीन बिहार सरकार के गृह विभाग सैनिक कल्याण निदेशालय पटना की तरफ से आवंटित करने का पत्र जिलाधिकारी को मिल गया है। वरीय उपसमाहर्ता राजस्व शाखा की तरफ से अंचल अधिकारी खगड़िया को एक एकड़ सरकारी भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने का पत्र भेजा गया है। विदित हो कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक शहर के जयप्रकाश नगर खगड़िय...