शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 19:::अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की शाहजहांपुर इकाई का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का द्वितीय स्थापना दिवस एवं परिवार मिलन समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पूर्व सैनिकों, महिला शक्ति और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय बन गया। मुख्य अतिथि विधायक ददरौल अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिक समाज की शक्ति और अनुशासन के प्रतीक हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएस से रवि भाईसाहब और नवनीत भाईसाहब मौजूद रहे। कार्यक्रम में विनय अग्रवाल, राजू बग्गा, कर्नल एके राय, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, पूनम मल्होत्रा, मेजर डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. सनी गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने...