औरैया, जनवरी 7 -- औरैया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सूचित किया है कि स्टेशन हेडक्वाटर्स, कानपुर कैंट में 14 जनवरी 2026 को पूर्व सैनिकों की रैली आयोजित की जाएगी। रैली में प्रयागराज से स्पर्श, पेंशन एवं मेडिकल से संबंधित टीमों द्वारा शिविर लगाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि रैली के दौरान पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिनका निस्तारण जिला स्तर पर संभव नहीं हो पा रहा है। पेंशन, स्पर्श पोर्टल, चिकित्सकीय सुविधाओं सहित अन्य लंबित मामलों पर मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद के सभी इच्छुक पूर्व सैनिकों और आश्रितों से अपील की है कि वे रैली में शामिल होने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुख्यालय ककोर में अपना नाम दर्ज करा दें, ताकि उनकी सूची ...