बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शिकायती पत्रों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी गई और एडीएम को दी गई। सभी विभागों को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाए। बैठक में कुल 25 पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने पुनः आश्वस्त किया कि पूर्व सैनिकों से संबंधित सभी मामलों का गंभीरता से समाधान किया जाए। इस मौके पर सहायक कोषाधिकारी आरके राजपूत, जिला उद्योग केंद्र से वीरेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि संतोष कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, सीओ कर्मवीर सिंह सहित शा...