अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र की तरफ से 28 सितंबर को भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सैनिकों की पेंशन, स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याएं सुनीं जाएंगी। इसके अलावा राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। केंद्र की तरफ से अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों से इस रैली में भाग लेने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...