बुलंदशहर, मई 24 -- डीएम श्रुति ने शुक्रवार को जिला सैनिक बंधु की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के आदेश दिए। डीएम ने पिछले दिनों आई समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता है। यदि कोई पूर्व सैनिक समस्याओं को लेकर आता है तो उसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। डीएम ने पूर्व की बैठकों में आई शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण की भी समीक्षा की गई। जिला सैनिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा रहा है। सैनिकों द्वारा भी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ...