कुशीनगर, जनवरी 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। इसमें विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अपर प्राधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार को बैठक की शुरुआत में डीएम द्वारा उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का अभिनन्दन करने के बाद पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा बैठक की कार्रवाई शुरु की। इसमें कुल 32 पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित रहीं। इस दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें भूमि विवाद, न्यायालय में लंबित प्रकरण, शस्त्र निरस्तीकरण, अवैध भूमि कब्जा, रास्ता दिलाने से संबंधित विवाद तथा भूमि पैमाइश से संबंधित प्रकरण शामिल थे। इसके अतिरिक्त सेवारत सैनिकों से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र प्...