उत्तरकाशी, मई 8 -- अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पेंशन, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता व विभित्र सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को आपसी सहयोग और सामंजस्य से कार्य करने को कहा। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में परिषद के सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। अपर जिलाधिकारी ने सैनिक व पूर्व सैनिको के लिए चलाई गयी योजनाओं और बैठक में उनके लिए गये निर्णयों के प्रभ...