अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- रानीखेत। फल्दाकोट पूर्व सैनिक संगठन को आयोजनों के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। संगठन की मांग पर विधायक डॉ़ प्रमोद नैनवाल ने अपनी निधि से भवन निर्माण कर गुरुवार को शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि पूर्व सैनिक देश का गौरव हैं। केंद्र और राज्य सरकार उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। कहा कि अब संगठन के लिए कार्यालय की व्यवस्था कर दी गई है। पूर्व सैनिकों ने विधायक का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...