उन्नाव, अगस्त 1 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई। जिसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड और स्क्वाड्न लीडर मधु मिश्रा ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनकर तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराने के आदेश संबधित विभाग के अफसरों को दिए। लम्बित प्रकरणों में राजेश मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा के भूमि पर कब्जा करने एवं मारपीट संबधी प्रकरण में उपजिलाधिकारी सफीपुर, पूर्व सैनिक हवलदार आदर्श कुमार शुक्ला व पूर्व सैनिक हवलदार विमलेश चन्द्र के भूमि विवाद संबधी प्रकरण में एसडीएम सदर व वरासत के मामले में एसडीएम बीघापुर व पूर्व सैनिक देवेन्द्र सिंह के अंश निर्धारण में त्रुटि सुधार के लिए एसडीएम बांगरमऊ, पूर्व सैनिक हरिकिशोर शुक्ला के भूमि विव...