शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। जिला सैनिक बंधु शाहजहांपुर की मासिक बैठक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सभागार में एडीएम एफआर अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी चमन लाल, सीओ सिटी पंकज पंत और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) संजय कुमार मौजूद रहे। दूरदराज से आए पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने शस्त्र लाइसेंस, जमीन, सड़क, बिजली व राशन दुकान आवंटन से जुड़ी समस्याएं रखीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एनओसी प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। डीएसओ ने कहा कि अब तक 23 राशन दुकानों का आवंटन पूर्व सैनिकों को किया जा चुका है। बैठक में मेजर एमएम वर्मा, मेजर दिनेश अवस्थी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...