उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से जिला सैनिक बंधु की बैठक कराई गई। इसमें पूर्व सैनिकों के लंबित प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को बैठक अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की पूर्व से लम्बित विभिन्न समस्याओं को अपर जिलाधिकारी एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने गम्भीरता से सुना। पूर्व सैनिक हवलदार आदर्श कुमार शुक्ला की भूमि विवाद संबंधी प्रकरण व पूर्व सैनिक हवलदार विमलेश चन्द्र के भूमि विवाद संबंधी प्रकरण में एसडीएम सदर एवं वरासत संबंधी प्रकरण में एसडीएम बीघापुर से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शीघ्र निस्तारण कराकर आख्या देने को कहा गया। माकिया खातून के ...