पिथौरागढ़, फरवरी 24 -- पंचशूल बिग्रेड के सौजन्य से स्टेशन मुख्यालय और कुमाऊं स्काउट ने पूर्व सैनिक, वीरांगना, आश्रितों के लिए एक दिवसीय रैली का आयोजन किया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल डीएस चौहान डिप्टी कमांडर पंचशूल बिग्रेड ने रिबन काटकर किया। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत के बाद भी भारतीय सेना उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उनकी हर संभव मदद के लिए सेना हमेशा तत्पर है। इस बीच पूर्व सैनिकों के पेंशन और पात्रता संबंधी समस्याओं का भी समाधान किया गया। सेना की चिकित्सकीय टीम ने शिविर लगाकर पूर्व सैनिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांचा और दवा भी वितरित की। पूर्व सैनिकों को सेना की ओर से विभिन्न सामाग्री भी भेंट की गई। दिव्यांग नारायण दत्त को स्कूटी, 39 पूर्व सैनिकों को कंबल, 31 पूर्व सैनिकों को सात और दस हजार रुप...