भभुआ, नवम्बर 22 -- कार्यालय के माध्यम से दी जाएगी योजनाओं के बारे में जानकारी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के अखलासपुर बस स्टैंड के पास एक निजी भवन में शनिवार को पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्नल अजय सिन्हा व संचालन पूर्व कैप्टन त्रिवेणी साह ने किया। बैठक में पूर्व सैनिक कार्यालय खोलने की आवश्यकता और उसके उद्देश्यों तथा कार्यालय की आगामी संरचना, कार्यप्रणाली, सहयोगी टीम के गठन पर चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिले में हमारी संख्या बढ़ी है। उनकी समस्याएं और सुझाव के लिए एक मंच मिलना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भभुआ के बेलवतिया बाईपास हवाई अड्डा रोड में जल्द ही पूर्व सैनिक कार्यालय खोला जाएगा। बताया गया कि कार्यालय के माध्यम से पूर्व सैनिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।...