चाईबासा, दिसम्बर 2 -- चाईबासा। राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक समन्वय समिति झारखंड इकाई केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी के साथ पश्चिमी सिंहभूम जिला भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक रविवार को जिला परिषद के सभागार में हुई। इस बैठक में सेंट्रल का संगठन के वाइस चेयरमैन प्रणव कुमार, महासचिव चंचल मिश्र की उपस्थिति में में केंद्रीय कमेटी संगठन विस्तार भूतपूर्व सैनिकों के समस्याओं के निदान, भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकार से मिलने वाली सुविधा तथा आठवीं पे कमिशन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी ने जिला स्तरीय कमेटी के लोगों को सुझाव दिया कि किसी भी समस्या के होने पर उसकी जानकारी सूचना केंद्र कमेटी को अवश्य दें ताकि उसका त्वरित निपटान किया जा सके। इस बैठक में वीर नारियों को लेकर की चर्चा की गई। बैठक ज्योति कुमार सुन्डी, अध्यक्ष सोनाराम पूर्...