हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखंड का वार्षिक सम्मेलन बुधवार को समूह केंद्र सीआरपीएफ काठगोदाम के परिसर में आयोजित होगा। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। संगठन के अध्यक्ष पूर्व डिप्टी कमांडेंट डीएस बोरा ने बताया कि विशेष अतिथियों में मेयर गजराज बिष्ट, एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस देहरादून भी शामिल रहेंगे। सम्मेलन में पूरे उत्तराखंड के सभी जिलों के पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सदस्य एवं सेवारत सेवानिवृत्ति केंद्र सरकार के कर्मचारी मौजूद रहेंगे जो सीजीएचएस सुविधा के लाभार्थी हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में अपने पहचान पत्र के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...