मेरठ, जुलाई 2 -- पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने कहा है कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का परिवार हमेशा सेना से जुड़ा है और जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन और चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में पेंशन के लिए तीन दिवसीय स्पर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को पश्चिम यूपी सब एरिया की ओर से वेटरंस नोड में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए शौर्य संगम समारोह का आयोजन किया गया। जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से सीधे रूबरू हुए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि ईसीएचएस की सेवाएं पहले से बेहतर तो हुई है, लेकिन कुछ दवाओं की कमी है। जीओसी ने ईसीएचएस के डायरेक्टर और प्रभारी को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कई पूर्व सैनिकों ने...