पिथौरागढ़, जुलाई 15 -- नगर में पूर्व सैनिकों और वीर शहीदों को समर्पित सम्मान स्थल का लोकार्पण हुआ। पूर्व सैनिकों की ओर से बैठने के स्थान तथा वीर शहीदों की स्मृति में एक संग्रहालय की मांग की जा रही थी। शासन-प्रशासन की ओर से अनदेखा किए जाने पर पूर्व सैनिकों ने स्वयं आगे आकर एक भवन में सम्मान स्थल की स्थापना की है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी सहित अन्य पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...