कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भारतीय सेना दिवस पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश एक्स सर्विस लीग और सैनिक मित्र फाउंडेशन की तरफ से जाजमऊ के पास भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इसमें देश के लिए लड़ाइयां लड़ने वाले भूतपूर्व सैनिकों के साथ ही सेना में कमीशन पा चुके फौजियों के माता-पिता और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इसमें 600 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार का भूतपूर्व सैनिकों के नाम संदेश इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के उपाध्यक्ष मेजर योगेंद्र कटियार ने पढ़ा और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल कौशल, कमांडर विनोद कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एसपी सिंह और मेजर योगेंद्र कटियार ने दीप जलाकर किया।...