मेरठ, अप्रैल 9 -- मेरठ। जो पूर्व सैनिक या वीर नारियां अपनी समस्या लेकर अफसरों तक नहीं पहुंच पाते, अब जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उनके पास पहुंचेंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार को रोहटा रोड के एक पूर्व सैनिक के परिवार से की गई। शासन के निर्देश पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ की ओर से हर महीने कार्यक्रमों से पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, उनके परिजनों की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास होता है। मंगलवार से 'सैनिक कल्याण आपके द्वार आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया गया। इसके तहत वृद्ध पूर्व सैनिकों/उनके आश्रितो व वीर नारियों के लिए सुविधा प्रदान की है। ऐसे पूर्व सैनिक, वीर नारियां जो कार्यालय आने में सक्षम नहीं हैं अब उनके घर, कार्यालय स्टाफ जाकर उनसे बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेगा। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह कार्या...