लखनऊ, सितम्बर 22 -- एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) में बड़ा अस्पताल शामिल किया गया लखनऊ प्रमुख संवाददाता पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में, एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) में शहीद पथ के पास स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निजी अस्पताल, लखनऊ को शामिल किया गया। इस अवसर पर सेना एवं अस्पताल के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सेना की ओर से मेजर जनरल सलिल सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया ने प्रतिनिधित्व किया, जबकि अस्पताल की ओर से मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। यह अस्पताल, लखनऊ क्षेत्र का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। ...