चम्पावत, सितम्बर 20 -- चम्पावत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमेद सिंह निर्देश पर बनलेख के मौराड़ी में पूर्व सैनिक कल्याण शिविर लगाया गया। पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधि महेश जोशी ने सरकार योजनाओं की जानकारी दी। मौराड़ी गांव में शनिवार को शिविर लगाया गया। बैठक में शामिल सभी पूर्व सैनिकों, आश्रितों के पेंशन दस्तावेज का आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक से मिलान कराया गया। साथ ही केंद्र, राज्य सरकार और जिला सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से चल रही योजनाओं की जानकारी दी। एक शाम सैनिकों के नाम पुस्तक का वितरण किया गया। पेंशन डीएसपी अकाउंट के एक्सीडेंटल कवर के बारे में जानकारी दी गई I बैठक में पूर्व सैनिक पूर्णानंद जोशी, जय दत्त, गिरधर दत्त, वीरांगना देवकी देवी, डिगरी देवी, देवकी देवी, भवानी देवी, गंगा देवी और दो पूर्व सैनिक आश्रितों ने प्रतिभाग किया ...