पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रांची सेना मुख्यालय से आए सतत मिलाप टीम एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के तत्वावधान में रविवार को पलामू जिला स्कूल मैदान में योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 44 एनसीसी बटालियन के कैडेट्स एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू से जुड़े पूर्व सैनिकों एवं पलामू के फुटबॉल खिलाड़ियों की सहभागिता रही। योग शिविर आयोजित करने में रांची से आए सतत मिलाप टीम के नायब सूबेदार लोभीश गुरुंग, नायब सूबेदार शरण थापा, हवलदार रामकुमार दर्जी, नायक मोहित माल और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के संजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, बृजेश कुमार शुक्ला, पलामू जिला स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार तिवारी, पलामू फुटबॉल एस...