मेरठ, जुलाई 17 -- सेना के वेटरंस नोड, लखनऊ के अधिकारी सेवानिवृत ब्रिगेडियर एसएन तिवारी अब पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की सेवा में जुट गए हैं। बुधवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को एक साथ रहना चाहिए। दूसरे पूर्व सैनिक का साथ देना चाहिए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने के लिए उनके पास बनवाने के लिए भी चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों की और से ब्रिगेडियर एसएन तिवारी, लखनऊ वेटरन्स नोड ने अपने कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया। कार्यक्रम का नाम 'दुर्गावती देवी सैनिक पूर्व सैनिक महिला एवं बाल कल्याण समिति...