बरेली, जनवरी 15 -- जाट रेजिमेंट सेंटर में बुधवार को दसवां भारतीय सशस्त्र सेनाओं का पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें 1 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर भारत क्षेत्र के एवीएसएम लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने किया। इस मौके पर चीफ आफ स्टाफ हेडक्वार्टर उत्तर भारत मेजर जनरल आईएस गिल समेत अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों, युद्ध पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में स्पार्श, एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, बैंक और रोजगार एजेंसियों ने स्टाल लगाए। पूर्व सैनिकों को पेंशन, स्वास्थ्य, वित्तीय और नौकरी के अवसरों के लिए सहायता की। साथ ही चिकित्सा शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इ...