अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- मासी शिशु मंदिर प्रांगण में मां शारदा जन सेवा समिति की ओर से 15वां वार्षिक सम्मान समारोह हुआ। समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रतिभावान बच्चों, पूर्व सैनिकों और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता वर्मा व अन्य ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों की ओर से स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। पूर्व सैनिकों, पशु पालकों, मेरा गांव मेरा तीर्थ बुजुर्ग सम्मान, खेल व ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता व अन्य क्रियाकलापों में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अति निर्धन परिवारों को सहायता राशि व खाद्यान्न भी वितरित किया। यहां समिति के संरक्षक पूरन गौड़, शिवेंद्र फुलोरिया, सरस्वती श...