देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को उपनल के मुख्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य को पूरा किया जाए। अधिकारी इस प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाएं। मुख्यालय निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, फाइल प्रबंधन प्रणाली, शिकायत निवारण प्रक्रिया और सेवा प्रदाय की कार्यप्रणाली का की जानकारी ली। अधिकारियों से उपनल की ओर से दी जा रही सेवाओं का भी ब्यौरा लिया। उपनल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक और समयबद्ध सेवाएं प्रदान की जाएं। उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को रोजगार से जोड़ने का जो उद्देश्य है, उसे पूरी निष्ठा और पा...