लातेहार, फरवरी 15 -- बेतला प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में गत दिनों ग्राम अखरा में रोड पर रोड निर्माण कराने संबंधी खबर छपने के बाद संबंधित ठेकेदार ने पूर्व से बने पीसीसी पथ को जेसीबी के जरिए ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पूर्व के दुरुस्त पीसीसी पथ को ध्वस्त कराते देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान राजनाथ भूईंया समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ पीसीसी पथ निर्माण के लिए जहां सरकार लाखों-करोड़ों रु खर्च करती है, वहीं दूसरी ओर पूर्व के बने पथ को निजी स्वार्थवश सरकारी खर्च पर उखड़वाना न सिर्फ काफी हास्यास्पद है,बल्कि सीधे तौर पर सरकारी राशि का दुरुपयोग है। इसबारे में मुंशी मंदीप प्रसाद ने कहा कि ठेकेदार के आदेश का पालन करना उसकी मजबूरी है। वहीं वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया ने कहा कि उक्त पथ निर्माण कराने ...