औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- दशहरा, दीपावली और छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को हसपुरा थाना परिसर में शांत समिति की एक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दोनों समुदायों के लोगों से शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। संचालन करते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी। कहा कि पुराने रूट के अनुसार ही मूर्ति व जुलूस का भ्रमण करना है। जुलूस में किसी तरह के हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी पूजा पंडालों में प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात रहेगी। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हसपुरा प्रखंड में कुल 27 लाइसेंस निर्गत हुए हैं जिसमें एक जगह हसपुरा बड़ी फील्ड में रावण दहन कार्यक्रम भी शामिल है। 23 स...