औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- औरंगाबाद जिले में धान खरीद का कार्य धीमी गति से चल रहा है वहीं किसान निबंधन कराने में जुटे हुए हैं। राज्य सरकार के स्तर से नई व्यवस्था के तहत पिछली बार धान बिक्री के लिए निबंधन कराने वाले किसानों को इस बार निबंधन नहीं कराना होगा। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसकी जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दी गई। पिछली बार लगभग 27 हजार किसानों ने औरंगाबाद जिले में धान बिक्री के लिए अपना निबंधन कराया था। इस बार उन किसानों को फिर से निबंधन नहीं कराना पड़े, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि पिछली बार निबंधन कराने वाले किसानों को दुबारा निबंधन नहीं कराना पड़े। ऐसा करने से पूर्व से निबंधित किसान क्रय केंद्र पर जाकर धान दे सकेंगे। सरकार ने ...