अयोध्या, जून 21 -- गोसाईगंज संवाददाता। बिना किसी पूर्व सूचना के रेलवे विभाग द्वारा गोसाईगंज रेलवे स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रासिंग और अयोध्या अम्बेडकर नगर मुख्य मार्ग पर पड़ने वाली टंडौली रेलवे क्रासिंग को बंद कर अचानक मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। जिसके चलते गोसाईगंज नगर शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन भीषण जाम की चपेट में रहा। इसके अलावा टंडौली रेलवे क्रासिंग अचानक बंद कर देने से अयोध्या भगवान राम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु काफी परेशान हुए और मजबूरी बस उन्हें करियाबाबा मोड़ से कटकर नेवकबीरपुर होते हुए आगे का रास्ता तय करना पड़ा। इस बीच तमाम यात्री भटकते भी नजर आए। इससे पहले रेलवे विभाग द्वारा किसी भी तरह के मरम्मत कार्य कराए जाने से पहले स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाता था और मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी जाती थी। जिससे लोगों को ...