दुमका, जुलाई 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के सचिव सह पूर्व सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह एवं दुमका जिला के भाजयुमो जिला महामंत्री अमन राज ने मंगलवार को कुलपति से मुलाकात की। मौके पर दोनों ने कुलपति से बिंदुवार विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर संताल परगना लगभग अंगीभूत बीएड महाविद्यालयों की मान्यता समाप्त होने से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कुलपति से पुन: छात्र हित में ऐसे महाविद्यालयों की मान्यता वापस लाए जाने की पहल करने की मांग की। साथ ही एएन कॉलेज दुमका में आदिवासी छात्रा के साथ घटी घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के विरूद्ध शक्त से शक्त करवाई करने की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...