आरा, अक्टूबर 7 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एचडी जैन कॉलेज बॉटनी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह पूर्व सीनेट सदस्य व वित्त समिति सदस्य प्रो सतीश कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर,परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम, प्रो शंभू शरण शर्मा सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है। वहीं निधन पर कुलसचिव की अध्यक्षता में शोक सभा की गई।इधर,एचडी जैन कॉलेज में प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने डॉ सतीश कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए शोक प्रकट किया। शोक सभा में डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ ललित सागर, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ बजरंग प्रताप केसरी, डॉ वंदना सुमन, डॉ निहारिका, डॉ ...